एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

- मुख्य अतिथि , विद्यालय के चेयरमैन, निदेशक, सहायक निदेशक, प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कर किया राष्ट्रगान 

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एडीजी निशिकांत ठाकुर, विशिष्ट अतिथि करियर काउंसलर पूर्णेन्दु शुक्ला, डॉ. परवेज़, विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, स्वाति कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने आदि ने ध्वजारोहण कर किया।
इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एडीजी सुपौल निशिकांत ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है।
इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे विभिन्न राजनेताओं व देश के प्रतिनिधियों की वेशभूषा में नजर आए। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों द्वारा अंग्रेजों की क्रूरता व भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को उकेरने के लिए अमर शहीद नाट्य मंचन किया गया। 
इस दौरान भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव जी को फांसी दिए जाने का सजीव मंचन किया गया। अंग्रेज सरकार द्वारा भारतीयों पर किए गए अत्याचार को उजागर किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों के रगों में देशभक्ति की ज्वाला भर दी। कक्षा नवीं के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया।

 इसके अलावा अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सभी की आंखें नम कर दीं। विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार ने देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। सहायक निदेशक संदीप कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के अभूतपूर्व योगदान की व्याख्या प्रस्तुत की। 
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के संघर्ष में प्राणों की आहुति दी तब जाकर भारत को आजादी मिली। धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति, अजेया और आदित्य पांडेय ने किया।

Comments