मंडलीय कारागार में लगाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर

मंडलीय कारागार में लगाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

मंडलीय कारागार गोरखपुर में शुक्रवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया था जहां शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम बंदियों के आंखों की जांच करने पहुंची।
इस दौरान 158 बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया। डॉक्टरों के परामर्श से बंदियों को दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही 10 बंदियों में आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गयी जिन्हें बाहर चिकित्सालय में उपचार के लिए परामर्शित किया गया। 
इस दौरान जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय, जेलर अरुण कुमार पाल, विजय कुमार राय, विश्वनाथ पांडेय, अमिता श्रीवास्तव डॉ. दीपा गुप्ता, ओपी चौरसिया, राधा सिंह, अली अख्तर आदि मौजूद रहे।

Comments