प्राथमिक विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
मध्य प्रदेश । उपेन्द्र द्विवेदी
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायसेन जिले के दीवानगंज क्षेत्र के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला अंबाड़ी के छात्रों द्वारा जनशिक्षक आशीष डिमरी व शाला प्रभारी वर्षा चतुवेर्दी के दिशा निर्देश में रैली निकाली गई।
छात्रों ने हाथ में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों द्वारा क्षेत्र भर में स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए गए। इसके बाद शिक्षक जयकुमार गौर व सुरेन्द्र रघुवंशी, प्रीति शाक्य, सुधा पॉल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों से अपने आसपास स्वच्छता रखे जाने की अपील की गयी। अपने आसपास, पर्यावरण की साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई।
कूड़ेदान के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया। गीले कचरे व सूखे कचरे को अलग-अलग रखना के टिप्स दिए गए। साथ ही वर्ष में कम से कम दो पौधे लगाए जाने की अपील की गई। ग्रामीणों ने इन सभी मुद्दों पर अपनी सहमति जताई। खुद को स्वच्छ व अपने आसपास स्वच्छता रखने को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षकों व छात्रों को आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment