एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में "ग्लोबल क्वेस्ट एक्जीविशन 2023" का हुआ आयोजन

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में "ग्लोबल क्वेस्ट एक्जीविशन 2023" का हुआ आयोजन 
- अलग-अलग क्लब के बच्चो ने विभिन्न विषयों पर लगाई प्रदर्शनी

-रोटरी यूफोरिया की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल व मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने कार्यक्रम में कई शिरकत

- बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में शनिवार को "ग्लोबल क्वेस्ट एक्जीवेसन 2023 " आयोजन किया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग से प्रोफ़ेसर कृपामणि त्रिपाठी,राजनीति विभाग से प्रोफेसर अमित उपाध्याय, गणित विभाग से प्रोफ़ेसर ज्ञानेंद्र सिंह तथा फाइन आर्ट से प्रोफ़ेसर प्रदीप साहनी, विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, निदेशक करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चाको ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर "ग्लोबल क्वेस्ट एक्जीवेशन 2023 " का  शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्लब बनाए गए थे जिनमें से रामानुजन क्लब से गणित विषय पर एचसीएफ तथा एलसीएम और नंबर सिस्टम, सीवी रमन क्लब से विज्ञान विषय पर एनर्जी फ्रॉम नॉन बायोडिग्रेडेबल वेस्ट तथा सर्कुलेटरी सिस्टम, कौटिल्य क्लब से सामाजिक विज्ञान में वर्ग आठ द्वारा प्रदर्शित ग्लोबल सिटी तथा वर्ग सात द्वारा प्रदर्शित टेक्टॉनिक प्लेट, राजा रवि वर्मा क्लब से आर्ट में श्रेया त्रिपाठी और स्तुति त्रिपाठी को तथा परम क्लब से कंप्यूटर में आल वेबसाइट बेस्ड गेम तथा इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस को बेस्ट प्रदर्शनी  के तौर पर चयनित किया गया। 
इस अवसर पर चेयरमैन इं. संजीव कुमार,  निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, निदेशक करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चाको ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य वीसी चाको ने विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अभिभावकों व छात्रों के लिए विद्यालय के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "ग्लोबल क्वेस्ट एक्जीवेशन 2023 " का लाइव प्रसारण भी किया गया। अभिभावकों ने प्रदर्शनी  की बेहद सराहना की।
प्रो. कृपामणि त्रिपाठी ने विज्ञान विषय पर अलग-अलग प्रोजेक्ट पर प्रदर्शनी की सराहना की। प्रो. अमित उपाध्याय ने सामाजिक विज्ञान पर विभिन्न प्रदेशो की सामाजिक तथा भौगोलिक प्रभाव वाली प्रदर्शनी को अतुलनीय बताया।  प्रो. प्रदीप साहनी ने कहा कि आप कोई भी विषय पढ़े लेकिन अपने अंदर की कला को जरूर निखारने की कोशिश करें। प्रो. ज्ञानेंद्र सिंह ने गणित विषय पर नंबर सिस्टम पर प्रदर्शिनी की सराहना। विद्यालय के चेयरमैन व निदेशक ने कार्यक्रम आयोजन के लिए शिक्षकों का कर्मचारी की सराहना की।

Comments