सृजन कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सृजन कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
- विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों पर आधारित वीडियो क्लिप की लोगों ने की खूब सराहना

- शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक क्रिया-कलापों की अभिभावकों व अतिथियों ने की सराहना 
चितरंगी।उपेन्द्र द्विवेदी शासकीय सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय लालमाटी में शनिवार को धूमधाम से सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  बतौर मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जगजीवन भारती, गायत्री शक्ति पीठ चितरंगी के संयोजक महेश प्रसाद त्रिपाठी, समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्रा, प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह व सज्जन सिंह सहित अन्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद अभिभावकों व शिक्षकों की आम बैठक आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को विद्यालय के पठन-पाठन की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके बाद अभिभावकों से शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाए जाने के लिए सुझाव मांगे गए जिस पर विभिन्न अभिभावकों ने अपने सुझाव साझा किए। अभिभावकों ने विद्यालय तक पक्की सड़क बनाए जाने के मुद्दे पर अपनी राय रखी। सभी अभिभावकों ने एक स्वर में विद्यालय द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की।
लालमाटी में आयोजित बैठक को प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह ने संबोधित किया। इसके बाद सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा व सीएम राइज के मिशन और विजन को  उपेन्द्र द्विवेदी ने अभिभावकों को विस्तृत रूप से समझाया। राजेंद्र साहू ने विद्यालय में कराए जा रहे गतिविधियों को बच्चों के माध्यम से प्रदर्शित किया। दिनेश कुमार पनिका, अजय बैश व अजय आयाम ने अभिभावकों को छात्रों की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 
इसके बाद सभी अतिथियों व अभिभावकों ने छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान छात्रों द्वारा बनाए गए चंद्रयान, ग्लोब, सोलर सिस्टम, स्कूल मॉडल, पवन चक्की, पीरियॉडिक टेबल, पानी की जहाज, ज्वालामुखी, ह्यूमन ब्रेन आदि मॉडल की अभिभावकों व तिथियां ने विशेष सराहना की। 
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अंशिका व मानसी ने स्वागत गीत से किया।
काजल, अनन्या, मानसी, शिल्पी व संध्या ने स्वागत प्रस्तुत किया। अर्पिता व टीम ने वे खौफ से आजाद जीना है गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद लोग संस्कृति पर आधारित कजरी नृत्य हरे रामा रिमझिम बरसेला पनिया गीत पर आशिकी व अन्य द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंशिका द्विवेदी व अन्य द्वारा कव्वाली गीत प्रस्तुत किया गया जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। इसके बाद कल्पना व टीम ने बुमरो बुमरो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्य पद्माकर मिश्र ने किया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस अवसर पर चितरंगी के गायत्री शक्तिपीठ के संयोजक महेश प्रसाद त्रिपाठी, युवा समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह, युवा समाजसेवी धीरेंद्र द्विवेदी, प्रधानाध्यापक बगदरा कृष्णा द्विवेदी, लालमाटी के प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह, उपेन्द्र द्विवेदी, दंत चिकित्सक डॉ. दिव्यांशी सिंह, समाजसेवी, नैन बहादुर सिंह जितेंद्र रजक, रजनीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments