एसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभाग

एसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभाग
- छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल किए प्रस्तुत

- हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट प्रोजेक्ट को प्रथम, सिक्योरिटी सिस्टम को दूसरा व न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को मिला तीसरा स्थान
उसका बाजार। उपेन्द्र द्विवेदी 
सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार के बकैनिहा स्थित एसएन पब्लिक स्कूल पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने कुल 33 प्रोजेक्ट बनाए। जिनमें कुछ मॉडलों की खूब सराहना हुई। इन मॉडलों में हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट प्रोजेक्ट के लिए अकरम की टीम को प्रथम स्थान, सिक्योरिटी सिस्टम पर बने प्रोजेक्ट के लिए ओजेश गुप्ता और आर्यन गुप्ता की टीम को द्वितीय तो वहीं न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए यशस्वी शुक्ला और सिद्धि शुक्ला की टीम को तृतीय स्थान मिला। 
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विमल द्विवेदी ने किया। इस दौरान किसान इंटर कालेज के रसायन विज्ञान विषय के प्रवक्ता वीरेंद्र पाण्डेय और गणित प्रवक्ता रामायण मिश्र, डा. निधि त्रिपाठी, डा. सौरभ श्रीवास्तव आदि ने विज्ञान के विभिन्न माडलों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही मॉडलों की कार्यशैली आदि को लेकर प्रश्न भी पूछे। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उचित प्लेटफार्म की जरूरत है। 
चेयरमैन टीपी शुक्ला व प्रबंधक संतोष शुक्ला ने कहा कि इस विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।
राधेश्याम द्विवेदी ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। ग्रामीण क्षेत्र के हुनरमंद छात्र ही देश की तरक्की के असली परिचायक हैं। देश को विश्व गुरु बनाने में यही छात्र अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए वीरेंद्र पांडेय और रामायण मिश्र में कहा कि छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल बेहद सराहनीय है। इन मॉडलों के जरिए छात्रों को विज्ञान की तकनीक व बारीकी की वास्तविक समझ होती है। इस अवसर पर संध्या, उपकार, रेशमा आदि मौजूद रहे।

Comments