सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुण्ड में मनाया गया ग्रैंड पैरेन्ट्स डे
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी । सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुण्ड में शुक्रवार को ग्रैंड पैरेन्ट्स डे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीडीयू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. छायारानी, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबन्ध समिति की मंत्री व डीडीयू यूनिवर्सिटी के कला संकाय की अधिष्ठाता कीर्ति पाण्डेय को प्रधानाचार्या डॉ. सरोज तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए बुजुर्गों के आशीर्वाद को संजीवनी औषधि कहा। मंत्री ने भारतीय संस्कृति के परिवार परिकल्पना पर बल दिया। प्रधानाचार्या ने संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। हरिनारायण ने लोगों को अहंकाररहित जीवन जीने को कहा।
विद्यालय में बच्चों विभिन्न गीतों पर नृत्य, गीत, नाटक, कविता आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मनोरंजनपूर्ण रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राथमिक वर्ग की समन्यवयक डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता हृदयनारायण एवं विद्यालय की समस्त आचार्या बहनें बच्चों के दादा- दादी ,नाना-नानी एवं अभिभावकगण तथा विद्यालय के छात्रा बहनें उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment