सुहानी पांडेय बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक

सुहानी पांडेय बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक

- मिशन शक्ति के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय टड़िया बाजार की सुहानी पांडेय को बनाया गया प्रधानाध्यापक

सिद्धार्थनगर। विजेन्द्र द्विवेदी

मिशन शक्ति के तहत सोमवार को जोगिया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय टड़िया बाजार में छात्रा को एक दिन का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया। सर्वसम्मति से कक्षा 8 की छात्रा सुहानी पांडेय को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए जाने का निर्णय लिया गया जिसके बाद सोमवार को प्रधानाध्यापक गोविंद नारायण ने सुहानी पांडेय को कार्यभार सौंपा।

विद्यालय का संपूर्ण संचालन सुहानी पांडेय के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सुहानी पांडेय के निर्देश पर विद्यालय के सभी क्रिया कलाप किए गए। विद्यालय में सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं में चल रहे पठन-पाठन का सुहानी पांडेय ने निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने कक्षाओं के संचालन पर अपनी रिपोर्ट लिखी।

इस दौरान विद्यालय में शिक्षक संकुल विजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, पवन जायसवाल, विशाल ठाकुराई, रविंद्र मिश्रा, शेषनाथ, अनिल कुमार, निधि द्विवेदी, रंजना, बृजेंद्र मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Comments