न्याय पंचायत स्तरीय संकुल बैठक हुई संपन्न
सिद्धार्थनगर। विजेन्द्र द्विवेदी
जिले के जोगिया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बांकी में न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक का शुभारंभ शिक्षक संकुल विजय कुमार व एआरपी देवेंद्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कक्षा आवंटन की प्रक्रिया व उनके प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही दिसम्बर महीने तक स्कूल को निपुण बनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। पाठ योजना के सम्बंध में विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से किया जाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में वीरेंद्र पति त्रिपाठी, शिवेंद्र कुमार, गोविंद नारायण, राजेश भट्ट, रंजना वर्मा, प्रियंका, अनामिका, पूनम सिंह, पूनम रानी, स्वाति गिरी, विजय, रेनू बाला, अनूप बनसिया, लालजी पांडेय, दिनेश ,शीला, प्रेमा लोधी, पंकज सिंह, बाल बहादुर, अमरजीत, साधना, रविन्द्र मिश्र, अनिल, पवन, शेषनाथ, विशाल, बृजेश, रंजना आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment