विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया पौधों का वितरण
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) । एशियन सहयोगी संस्था इंडिया द्वारा शनिवार को महराजगंज क्षेत्र चेहरी गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को पौधे वितरित किए गए। इस दौरान गुलदाउदी, गेंदा, तुलसी और लेमन ग्रास सहित अन्य औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि ऋषिदेव निषाद मौजूद रहे। संस्था के प्रतिनिधि के रूप में संतोष कुमार गोंड, नोएल रोबर्ट, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में संतोष कुमार गोंड ने संस्था का परिचय देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं संस्था द्वारा किया जाने वाले पौधवितरण कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
उन्होंने कहा कि पौधों में कई औषधीय गुण होते हैं। गेंदे के फूल में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, गुलदाउदी का उपयोग सीने में दर्द (एनजाइना), उच्च रक्तचाप, टाइप 2 मधुमेह, बुखार, सर्दी, सिरदर्द, चक्कर आना और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। यह जानकारी संस्था की सचिव उषा दास ने दी है।
Comments
Post a Comment