गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 
- गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री ने सीएम योगी से की मुलाकात

- गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का योगी ने दिया आश्वासन

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित होते ही टीम धरातल स्तर पर तेजी से काम करते हुए दिखाई दे रही है। नई कार्यकारिणी गठित होते ही सबसे पहले जहां वार्षिक सदस्यों के नवीनीकरण का काम प्रारंभ हुआ तो वही अगले ही पल गोरखपुर दौरे पर आए सीएम से नई कार्यकारिणी ने मुलाकात की।
इस दौरान नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय, महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी व पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दूबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नई कार्यकारिणी ने सबसे पहले महंथ गोरखना पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया। इसके बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने प्रेस क्लब के रजत जयंती समारोह में शामिल होने को लेकर आश्वासन दिया है।
 माना जा रहा है कि सीएम से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकारिणी रजत जयंती समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तय कर तिथि घोषित करेगी। रजत जयंती कार्यक्रम को बेहतर रूप से क्रियान्वित करने को लेकर जल्द ही नई कार्यकारिणी बैठक करेगी। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

Comments