माध्यमिक विद्यालयों की अंडर-17 महानगर क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज विजेता
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी)
माध्यमिक विद्यालयों की अंडर- 17 महानगर क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ। महानगर के विद्यालयों में जुबिली, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की टीमों ने ही प्रतिभाग किया।
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे एम जी को 18 रन से हरा कर फाइनल मे प्रवेश की जुबिली की तरफ से गोकुल ने 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
फाइनल मुकाबला जुबिली और एम पी के मध्य हुआ जिसमे पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में जुबली ने गौरव 47 रन की धुआधार पारी की बदौलत 101रन बनाई जवाब मे एम पी ने निर्धारित ओवर मे 63 रन ही बना सकी और जुबिली 38 रन से फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के यशस्वी उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया एवं फाइनल मैच का परिचय एम एस आई इंटर कॉलेज गोरखपुर के क्रीडा अध्यक्ष नियाज अहमद ने किया।
इस अवसर पर एमपी इंटर कॉलेज के शिक्षक अच्छे लाल, जनपद क्रीड़ा समिति के कोषाध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल, अमीरुद्दीन अंसारी, कुंवर गौरव सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर मल्ल, राम हरि यादव सहित विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजक डॉ. अरुणेंद्र राय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment