चंपा देवी पार्क में 24 से 27 नवम्बर तक होगा श्री राधा-कृष्ण विवाह उत्सव

चंपा देवी पार्क में 24 से 27 नवम्बर तक होगा श्री राधा-कृष्ण विवाह उत्सव
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी)
 24 से 26 नवंबर तक चंपा देवी पार्क में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आयोजकों ने गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें आयोजक पवन सिंघानिया, मनमोहन जाजोदिया, रसेंदु फोगला, उमेश सिंघानिया आदि मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि श्री राधा कृष्ण जी का विवाह उत्सव पूज्य गोवत्स राधा कृष्ण जी महाराज जोधपुर वाले के द्वारा हो रही है। महाराज जी का आगमन 23 नवंबर को हो जाएगा। 24 नवम्बर को हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम 3 बजे से 7 बजे तक होगा। साथ ही मंडली द्वारा नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। 
25 नवम्बर शनिवार को ब्रज मंडल की परंपरा के अनुसार कन्या पक्ष जाजोदिया परिवार से तिलक लेकर चंपा देवी पार्क में आएगा। इसी के साथ श्री राधा कृष्ण महाराज जी द्वारा ठाकुर जी के तिलक और श्री राधा रानी की गोद भराई का मंचन और पद गान होगा। 26 नवम्बर को दिग्विजय नाथ पार्क से ठाकुर जी की बारात निकाली जाएगी। उक्त तीनों दिन कार्यक्रम में आने वाले सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद की समुचित व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में गोरखपुर की विभिन्न संस्थाएं अपनी सेवा का योगदान व्यवस्थापक के रूप में दे रही है। जिनमें एक नई आशा, मारवाड़ी सेवा समिति, श्री श्याम मंडल न्यास, जेसीआई मिडटाउन, नई उमंग, मां शाकंभरी भक्त मंडल, भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम गुणगान समिति, राधा दरबार, गोवत्स सेवा संस्थान आदि शामिल है।कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने दी है।

Comments