एशियन सहयोगी संस्था ने चबूतरे का कराया निर्माण

एशियन सहयोगी संस्था ने चबूतरे का कराया निर्माण
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी। एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया गोरखपुर शुक्रवार को क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर नलकूपों के चबूतरो का निर्माण कराया। साथ ही शौचालयों के दरवाजे भी लगवाए।
संस्था पादरी बाजार क्षेत्र के भटोलिया वार्ड में विगत कई वर्षों से समुदाय के बच्चों के बीच समग्र रूप से सभी मुद्दों पर कार्य कर रही हैं। जिसमें शिक्षा बौद्विक एवं स्वास्थ्य विकास शामिल है। भटोलिया वार्ड के लोगों ने स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय के मुद्दों पर बात की थी। जिसमें समुदाय के लोगों ने संस्था से निवेदन किया कि अविलम्ब हैण्डपम्प के चबूतरें व शौचालय दरवाजा की व्यवस्था कर दें। संस्था ने छ्ह हैण्डपम्प के चबूतरे व दस शौचालय के दरवाजे लगवाए। 
संस्था की निदेशक उषा दास ने कहा कि संस्था का उदेद्श्य समुदाय आधारित कार्यों द्वारा वंचित समुदाय में हर वर्ग के लोगों के साथ कार्य करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही उन्हें सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना हैं।

Comments