प्राथमिक शाला लालमाटी में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्राथमिक शाला लालमाटी में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
- निर्णायक मंडल ने कक्षा पांचवी के रंगोली को प्रथम, चतुर्थ को द्वितीय व तीसरी कक्षा को तृतीय स्थान दिया

- रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा तीन, चार व पांच के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग 
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी ) सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक स्थित शासकीय सीएम राइज प्राथमिक शाला लालमाटी में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन, चार व पांच के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आलेखनों पर रंगोली बनाई। साथ ही रंगोली के माध्यम से उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा तीसरी से आयुष दीपाली, दीप्ति गुप्ता, ज्योति, घनश्याम, जानकी, प्रांशी आदि ने प्रतिभाग किया। कक्षा चौथी से चंचल, खुशबू साकेत, अंजू पनिका, हर्षिता, साक्षी सिंह सहित अन्य ने प्रतिभाग किया जबकि कक्षा पांचवी से दिव्यांशी, सालिया, महिमा, सोनम, शिवानी प्रमिला आदि ने प्रतिभाग किया। 
इसके बाद प्राथमिक शाला लालमाटी के प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह चंदेल, दिनेश कुमार पनिका, अजय कुमार आयाम, अजय बैस, राजेंद्र साहू, उपेंद्र द्विवेदी ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली का गहनतापूर्वक अवलोकन किया। इसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा विजेता टीम घोषित की गई।
निर्णायक मंडल ने कहा कि छात्रों द्वारा बनाई गई सभी रंगोली बेहद आकर्षक और प्रेरणादायी थी। इनमें विजेता टीम घोषित कर पाना बड़ा ही कठिन था। तीनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निर्णायक मंडल ने कक्षा पांचवी द्वारा बनाए गए रंगोली को प्रथम स्थान दिया जबकि कक्षा चौथी को दूसरा स्थान व कक्षा तृतीय के छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली को तृतीय स्थान दिया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही अन्य सभी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र ही हमारे देश का भविष्य है। इनके भीतर उभर रही सभी कलाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। इस पर हमारे शिक्षकों की टीम लगातार काम करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

Comments