एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
- मोटीवेटर हाउस ओवरऑल गोल्ड प्राप्त कर बना विजेता
- प्रोग्रेसर हाउस सिल्वर पदक के साथ उप विजेता रहा
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, सहायक निदेशक करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मसाल बुझाकर खेलकूद समारोह का समापन किया।
समापन अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल चार सदनों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मोटीवेटर हाउस ओवरऑल विजेता व प्रोग्रेसर हाउस उप-विजेता रहा। कबड्डी ग्रुप ई में पुरुष वर्ग में मोटिवेटर प्रथम व एचीवर द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं महिला वर्ग में प्रथम प्रोग्रेसर व इनोवेटर हॉउस द्वितीय स्थान पर रहा।
रस्साकशी में पुरुष वर्ग में एचीवर हाउस प्रथम व प्रोग्रेसर द्वितीय स्थान पर रहा जबकि महिला वर्ग प्रोग्रेसर प्रथम तथा एचीवर द्वितीय स्थान पर रहा !वॉलीबॉल ग्रुप के इ पुरुष वर्ग में प्रोग्रेसर प्रथम व इनोवेटर दूसरे स्थान पर रहा। चक्रक्षेपण में ग्रुप इ में प्रथम व द्वितीय स्थान पर प्रोग्रेसर हाउस का कब्ज़ा रहा।
गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के समूह इ में मोटीवेटर हाउस प्रथम व एचीवर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं इसके विपरीत महिला वर्ग में एचीवर प्रथम व इनोवेटर द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय कुश्ती कोच श्री चन्द्रविजय सिंह ने विद्यालय के तरफ से खेल कूद आयोजन की सराहना की तथा बच्चो को खेद के प्रति प्रोत्साहित की।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सम्मान से वीरता के लिए सम्मानित सी ओ अवनीश गौतम ने खेल को चहुमुखी विकाश के लिए अति महत्वपूर्ण बताया तथा विद्यालय के तरफ से किये जा रहे प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर डिफ़ ओलिम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट आदित्या यादव ने समारोह में सिरकत की तथा बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशिस्ट अतिथि दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी से डॉ अमित उपाध्याय , प्रोफेसर सूर्यकांत त्रिपाठी तथा कैरियर काउंसलर पुर्णेन्दु शुक्ल मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के क्रीड़ा सचिव डीपी सिंह, अजितेश सोलंकी, श्रवण कुमार, मोहसिना खातून की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय के चेयरमैन, निदेशक, सहायक निदेशक व प्रधानाचार्य ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि खेल से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। खेल ही हमें मानसिक और शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं जिससे हम किसी भी कार्य को करने में सफल रहते हैं।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रधानाचार्य वी सी चॉको ने कहा कि लगातार बेहतर प्रयास से कोई खिलाड़ी बेहतर से बेहतरीन बनता है।
सहायक निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। सहायक निदेशक करुणा भदानी ने कहा कि किसी भी खेल की सफलता के लिए खिलाड़ियों को हमेशा अपने खेल के प्रति नियमित व केन्द्रित होना चाहिए। इस दौरान सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment