जेई परियोजना के तहत मरीजों को वितरित किये गये पोषाहार व हाइजीन किट
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी)
एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया, गोरखपुर के तत्वावधान में शनिवार को जेई पीड़ित मरीजों को पोषाहार व स्वास्थ्य किट वितरित की गयी। नवम्बर माह में खोराबार में विगत 10 वर्षों के बीच जेई एईएस से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही उन्हें पोषाहार, हाईजीन व स्कूल किट वितरित की गई। इसके अलावा जेई से पीड़ित रह चुकी बालिका को विद्यालय जाने के लिए साईकिल प्रदान की गई।
इसी क्रम में खोराबार क्षेत्र में पीड़ित परिवारों के घर के दो शौचालय का फाटक व दो हैण्डपम्प का चबूतरा बनवाया गया। कार्यक्रम की समस्त जानकारी संस्था की प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने दी है।
Comments
Post a Comment