सीबीएसई अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

सीबीएसई अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) भिलौरा क्षेत्र के बीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।
प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो दिवसीय थी। जिसमें पहले दिन का आयोजन महावीर छपरा क्षेत्र स्थित लिटिल स्कॉलर एकेडमी में आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पादरी बाजार क्षेत्र के एमजी पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। वहीं लिटिल स्कॉलर एकेडमी द्वितीय स्थान जबकि आरसी आइडियल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
समापन समारोह में बीएन पब्लिक स्कूल के निदेशक माधवेंद्र पांडे ने बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके अलावा शशांक शेखर शाही, बृजेश चंद्र, मनोज वैश्य आदि लोगों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यापित किया।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका यशस्विनी दुबे ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है। अंतर विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। छात्र किस विधा में बेहतर है। इसका पता गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों में ही पता चलता है। विद्यालयों को लगातार इस पर बेहतर कार्य करते हुए छात्रों का उत्तरोत्तर विकास करना चाहिए। निश्चित तौर पर तीनों ही विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम का आयोजन बेहद सराहनीय रहा। 
 इस दौरान करुणेश पांडे सत्येंद्र गुप्त, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments