सदर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन ने प्रेस क्लब उपाध्यक्ष से की मुलाकात
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) गोरखपुर सदर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन शुक्रवार को गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब पहुंचे। इस दौरान वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यालय स्थित प्रेस क्लब उपाध्यक्ष से कुंदन उपाध्याय से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय को उनकी जीत पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दो बार उपाध्यक्ष पद पर व तीन बार अध्यक्ष पद पर चुने जाना इस बात का प्रतीक है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के हित में लगातार काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करना ही पदाधिकारियों का प्रथम कर्तव्य है। जिस तरह पत्रकार जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहते हैं। निश्चित रूप से वह काबिले तारीफ है।
प्रदेश में अब बेखौफ होकर पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अब गुंडाराज समाप्त हो चुका है।
इस दौरान प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ने गोरखपुर सदर सांसद का प्रेस क्लब में उपस्थित होने पर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अपने कर्तव्य के प्रति हम सभी पत्रकार दृढ़ निश्चयी रहेंगे। साथ ही पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए जो भी कदम उठाना पड़े। उससे वह पीछे नहीं हटेंगे। अभी तक कई बार पत्रकारों की सभी समस्याओं का उन्होंने समाधान किया है और आगे भी करते रहेंगे। पत्रकारों के हर सुख दुख में वह शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments
Post a Comment