स्वीप योजना के तहत आयोजित हुई मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए मतदान केन्द्रों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर, पेंटिंग,स्लोगन, रंगोली ,मानव श्रृंखला से आकृति निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। विद्यालय के बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करने एवं सभी से वोट देने की अपील करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य किरन कुमार ओरेतो ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोरमा रानी प्रवक्ता, राधेश्याम , डॉ अरुणेंद्र राय का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर वकील अहमद, आसिफ अंसारी,संजय कुमार, राम बरन यादव,प्रशांत,डॉक्टर डी पी यादव, रूप नारायण, मनीष, श्रीमती नीलम सहित विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment