सेवन-रेनबो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में एसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

सेवन-रेनबो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में एसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
- पहला स्थान पाने वाली एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा शालू यादव को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर। (उपेन्द्र द्विवेदी) सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार के बकैनिहा स्थित एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सेवन-रेनबो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
यह प्रतियोगिता मंडल स्तरीय थी। जिसमें महाराजगंज, सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर सहित अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के करीब 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा शालू यादव ने जूनियर वर्क में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शालू यादव को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं सीनियर वर्ग में एसएन पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन गुप्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंगी सिंह, बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल, पूर्व प्रधान बृजमनगंज दिलीप चौधरी, समाजसेवी रामकुमार, नटवर गोयल सहित आदि लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।

बॉक्स

विद्यालय आगमन पर छात्रों का हुआ स्वागत व सम्मान
विद्यालय पहुंचने पर स्थान प्राप्त करने वाले दोनों ही छात्र शालू यादव व आर्यन गुप्ता को सम्मानित किया गया। दोनों ही छात्रों को विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राधेश्याम द्विवेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 
इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी धर्म, क्षेत्र या संप्रदाय की मोहताज नहीं होती। देश की अधिकांश प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती हैं। बस उन प्रतिभाओं को उभारने के लिए उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। उसका बाजार क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की प्रतिभा को उभारने का काम एसएन पब्लिक स्कूल लगातार कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किए जाने से छात्रों की प्रतिभा का वास्तविक मूल्यांकन होता है जिससे छात्र-छात्राएं स्वतः का आकलन कर उसे क्षेत्र में विशेष सुधार करते हैं। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई दी।

Comments