विमल महिला महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) पादरी बाजार स्थित विमल महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे विश्व में किसी भी क्षेत्र में प्रगति के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है जिसमें टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में आप सबको महाविद्यालय परिवार की तरफ से उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है जो आप सब के बौद्धिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा । आप सभी बेटियां हैं और आप के शिक्षित होने से एक पूरा परिवार शिक्षित होगा।
Comments
Post a Comment