एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने की दिल्ली दर्शन यात्रा
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) पादरी बाजार के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने तीन दिवसीय दिल्ली दर्शन यात्रा की। इस यात्रा में कक्षा छठवीं से नवी तक के कुल 40 छात्र- छात्राएं शामिल थे।
दिल्ली दर्शन यात्रा के तहत छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक स्थानों की यात्रा कराई गई। इस दौरान छात्रों को अक्षरधाम मंदिर, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लोटस टेंपल, लाल किला, इंदिरा गांधी म्यूजियम, नेशनल साइंस म्यूजियम, राजघाट , भारत दर्शन पार्क सहित अनेक स्थानों का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को टूरिस्ट गाइड द्वारा सभी जगहों की बारीकी से जानकारी दी गई। किताबों में पढ़ी हुई चीजों का वास्तविक रूप में अवलोकन कर छात्र बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बारी-बारी से अपने अनेकों प्रश्न टूरिस्ट गाइड से पूछे, जहां टूरिस्ट गाइड ने उनका बड़ी ही सहजता से जवाब दिया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अफरोज खान, समन्वयक अर्चना पाठक, शारीरिक शिक्षक अजितेश कुमार व प्रशांत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment