राज्यमंत्री राधा सिंह के जिले में प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
चितरंगी।( उपेन्द्र द्विवेदी)
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अपार जीत पर प्रदेश भर में जहां भाजपा के समर्थकों में उत्साह है तो वही प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से जीत दर्ज करने वाली राधा सिंह के समर्थकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा राधा सिंह के राज्यमंत्री बनाए जाने पर मंडल व जिले के लोगों में खाता उत्साह नजर आ रहा है। भाजपा कार्यालय पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
जिले में प्रथम आगमन पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सिंगरौली जिले से चितरंगी तक विभिन्न स्थानों पर राज्यमंत्री राधा सिंह ने अपने समर्थकों का स्वागत स्वीकार किया। इस दौरान समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जगह-जगह डीजे व ढोल नगाड़ों पर लोग कर रहे डांस करते हुए नजर आए। पटाखे की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा। महिलाओं ने आरती उतारकर राज्यमंत्री का स्वागत किया।
उनके आवास पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय चितरंगी में पूर्व विधायक अमर सिंह जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
घर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपने पूर्वज पूर्व मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवमं आरती किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री प्रतिनिधि रवीन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों के कारण ही पुनः आज चितरंगी को एक पहचान मिली है। चितरंगी सहित पूरे जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। सभी कार्यकर्ता व समर्थक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। भारतीय जनता पार्टी व रवीन्द्र सिंह आप सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के आभारी हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह भावुक होकर रो पड़े।
इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एव समर्थक उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, गिरीश द्विवेदी, अरुण, आशा यादव, आदित्य, जिला महामंत्री लालपती, बबलेश जायसवाल, वीरेंद्र , धीरेंद्र, उर्मिलेश पांडेय, साकेत प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, मधुप गुप्ता, देवी बैश, शिवकुमार सिंह, सरपंच अधिकारी कर्मचारी सहित लोगो का हुजूम रहा। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी चितरंगी शेषमणि पटेल पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
Comments
Post a Comment