सिंगरौली जिले में भाजपा ने लगाया जीत का क्लीन स्वीप, तीनों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत
- चितरंगी विधानसभा से राधा सिंह, देवसर से राजेंद्र मेश्राम व सिंगरौली से रामनिवास शाह ने दर्ज की जीत
- 1,05,410 वोट पाकर चितरंगी से राधा सिंह ने कांग्रेस के मानिक सिंह को 59,879 मतों से हराया
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी ) मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ भाजपा की प्रचंड जीत हुई है तो वहीं इस जीत में सिंगरौली जिले ने भी अपनी पूरी भागीदारी निभाई है। सिंगरौली जिले में भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राधा सिंह 1,05,410 वोट पाकर विजयी हुई। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी मानिक सिंह को 59,879 मतों से हराया। राधा सिंह जिले में सबसे अधिक मतों से जीतने वाली प्रत्याशी हैं।
सुबह से ही राधा सिंह के घर व कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मतगणना आगे बढ़ रही थी, राधा सिंह के पक्ष में रुझान आ रहे थे। दोपहर होते-होते लोगों को जीत का अनुमान होने लगा। इसके बाद समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़े भी बजाए जाने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व लोगों के गले लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी। दिन भर भारतीय जनता पार्टी, राधा सिंह, शिवराज सिंह चौहान व नरेंद्र मोदी के जयकारे लगते रहे।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राधा सिंह ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने अपार जन समर्थन देकर मुझे विजयी बनाया है। निश्चित तौर पर जनता को दिए गए हर वादे पर खरा करूंगी।
वहीं सिंगरौली में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास शाह 74,669 मत पाकर विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिबंध रेनू शाह को 37,977 मतों से हराया। कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने मतगणना स्थल से बाहर निकलते ही रामनेवास को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद जयघोष करते हुए लोग घर की ओर प्रस्थान किये।
वही देवसर में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम ने 88,042 मत पाकर विजई रहे। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी वंश मणि प्रसाद वर्मा को 22,342 मतों से हराकर यह जीत दर्ज की। राजेंद्र मेश्राम ने अपनी जीत का श्रेय जनता को व कार्यकर्ताओं को दिया है।
Comments
Post a Comment