प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुन्दन उपाध्याय ने धर्मगुरुओं से लिया आशीर्वाद
- विंध्याचल पीठ के प्रमुख श्रृंगारक शिवजी महाराज आशीर्वाद देने पहुंचे गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब
- जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पहुँचकर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने की उपाध्यक्ष से मुलाकात
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नवनियुक्त उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ने धर्म गुरुओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान गोरखपुर पधारे पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर कुलाधिपति जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का पैर छूकर व माल्यार्पण कर नवनियुक्त प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ने आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी ओर विंध्याचल पीठ के प्रमुख श्रृंगारक शिव जी महाराज गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष कुन्दन उपाध्याय के आग्रह पर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कुंदन उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारियों को भी आशीर्वाद दिया।
प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुन्दन उपाध्याय ने शिवजी महाराज का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसी क्रम में भाजपा के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी भी प्रेस क्लब स्थित कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने उपाध्यक्ष कुन्दन उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। सबका कुशल क्षेम पूछते हुए नवनियुक्त कार्यकारिणी को उनकी जीत पर बधाई दी।
इस अवसर पर सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नारायण दुबे, मुख्यमंत्री मीडिया सेल प्रभारी रितेश मिश्रा, प्रदीप गौड़, रवि गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, सतीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment