- कस्बे के व्यापारियों, कर्मचारियों, किसानों सहित तमाम लोगों ने बैठक में लिया हिस्सा
- 22 जनवरी को आयोजित शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर शिव मंदिर पर हुई बैठक
सिद्धार्थनगर। (उपेन्द्र द्विवेदी) अयोध्या में 22 जनवरी को गर्भगृह में प्रभु श्रीरामलला के विराजमान होने को लेकर देशभर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार नगर पंचायत में भी समाजसेवियों व धर्मावलंबियों ने विशाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर रूपरेखा तय की है। कार्यक्रम को लेकर लगातार कस्बे के अलग-अलग स्थान पर बैठक की जा रही है।
रविवार को कस्बे के सुभाष नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर बैठक आयोजित हुई जिसमें कस्बे के व्यवसायी, कर्मचारी, किसान व मजदूर सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली। बैठक में 22 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा निकाले जाने की रणनीति तय हुई। साथ ही शोभायात्रा का रूट भी तय किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर अक्षत व निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के अनुयायी भी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आहूत कर रहे हैं।
बैठक में उसका राजा स्थित श्री रामजानकी मंदिर के महंत लालबहादुर दास, राहुल दुबे, फूलचंद साहनी, मनीष अग्रहरि, शिवकुमार जायसवाल, धनेश वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, राकेश आर्या, अनूप मोदनवाल, विभूति अग्रहरि, अंकित अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment