प्रोजेक्ट छलांग के तहत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रोजेक्ट छलांग के तहत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
- 50 माध्यमिक शिक्षकों ने शारीरिक शिक्षा का लिया प्रशिक्षण

चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) 
विकास खंड चितरंगी में प्रोजेक्ट छलांग के तहत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईएलएमएस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर आकाश लुगुन के मार्गदर्शन में पिरामल फाउंडेशन व रामचंद्र सेवा समिति द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालय के 50 शिक्षको को नोडल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दो बैच में आयोजित हुई। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन रहा।  
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री प्रवेंद्र धर द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र सेवा समिति के उपाध्यक्ष बबलू नाई ने की। 
ईएलएमएस फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट छलांग संचालित किया गया है। लोगों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास ही प्रोजेक्ट का उद्देश्य है। स्पोर्ट एक्टिविटी के माध्यम से ही यह संभव है। देश की आने वाली युवा पीढ़ी शारीरिक शिक्षा से कोसो दूर होती जा रही है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ज़्यादातर बच्चे मोबाइल फोन पर अपना समय व्यतीत कर रहे है। जिससे बच्चो में मोटापा, ठिगनापन, तनाव आदि की समस्या बनी हुई है। देश के लगभग 35 प्रतिशत बच्चे इससे प्रभावित हैं। प्रोजेक्ट छलांग मध्यप्रदेश के पांच आकांक्षी जिलों में पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू किया गया है।
 उपखंड प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा संस्था को इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की गई। साथ ही आश्वाशन दिया गया कि किसी भी तरह से प्रोजेक्ट छलांग को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने में कठिनाई होती है तो सहयोग केलिए प्रशासन साथ में है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश नारायण जायसवाल, मंडल महामंत्री प्रभात सिंह, श्यामू विश्वकर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, पुलिस उपखंड अधिकारी आशीष जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमरजीत सिंह, थाना प्रभारी चितरंगी शेषमणि पटेल, उत्कृष्ट प्राचार्य जगजीवन भारती, मप्र एसोसिएट विनय कुमार दहिया, बीई राजकुमार पटेल, कालिका प्रसाद सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर बैश, पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो विक्की, प्रोजेक्ट छलांग चितरंगी के प्रोग्राम मैनेजर रजनीश साहू, फील्ड कॉर्डिनेटर  चम्पिका सिंह, अरुण वर्मा, हरिहर चतुर्वेदी, प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments