वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा के निधन पर प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने की शोक सभा

वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा के निधन पर प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने की शोक सभा
हिमाचल राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की संवेदना व्यक्त 

गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र मिश्र के निधन पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पर शोक सभा हुई। सभा में मौजूद पत्रकारों ने श्री धर्मेंद्र मिश्र के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमारा साथ था। वह मेरे अनुज की तरह थे। इस घटना से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। 
प्रेस क्लब महामंत्री पूर्व अध्यक्ष अरविंद  राय ने कहा कि धर्मेन्द्र मिश्र निर्भीक व लेखनी के धनी पत्रकार थे। गोरखपुर की पत्रकारिता में पिछले दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने अपनी खबरों के माध्यम से लोगों तक सच्चाई को पहुंचाने का कार्य किया। अपने बीट पर मजबूत, सक्रिय और सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। पत्रकारिता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। श्री धर्मेंद्र मिश्रा की निधन पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने श्री धर्मेंद्र मिश्र जी की आत्मा की शांति और परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान हिन्दुस्तान अखबार के संपादक राकेश पाल, संजीव चंद, आशीष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, मनीष मिश्र, राजीव दत्त पांडेय,  राम मनोहर त्रिपाठी, विवेक पांडेय, सुनील पांडेय, रोहित सिंह, रमेशमणि त्रिपाठी, ओपी श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह चौहान, अमित श्रीवास्तव, अनमोल प्रताप सिंह, शाश्वत राम त्रिपाठी आदि ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

Comments