मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे
- सीहोर प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर, ओलंपियाड प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी, डायट प्राचार्य आदि ने मेडल पहनाकर किया छात्रों को सम्मानित
- सिंगरौली जिले के चार छात्र राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में हुए सम्मानित
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड चैंपियनशिप के द्वितीय चरण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को सीहोर जिले के चंद्रशेखर आजाद पोस्ट ग्रेजुएट अग्रणी कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का समापन सीहोर जिले के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अमित गुप्ता, ओलंपियाड प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी, डायट प्राचार्य, चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज के प्राचार्य, राज्य शिक्षा निदेशक आदि ने छात्रों को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट प्रदान कर किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रदेश भर के कक्षा दो, तीन, चार व पांच के सभी चयनित 208 छात्रों के द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा दो व तीन के छात्रों की मौखिक परीक्षा जबकि चार व पांच के छात्रों की लिखित परीक्षा हुई। सभी छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र, स्कूल बैग, टिफिन व शैक्षणिक किट प्रदान की गई। कलेक्टर के हाथों शैक्षणिक किट प्रकार छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सिंगरौली जिले से चार छात्रों का चयन हुआ। जिसमें चितरंगी ब्लॉक के कक्षा दो से सीएम राइस प्राथमिक विद्यालय लालमाटी से लवकुश, कक्षा तीन से बैढन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नवानगर से साक्षी अग्रहरि, चितरंगी ब्लॉक के कक्षा चार के सैटेलाइट पलहवा से रन्नू देवी, कक्षा पांच से नवीन माध्यमिक शाला बड़रम से प्रीतिमा का चयन हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के एपीसी एमएल पनिका ने कहा कि देश और समाज का उत्थान तभी होगा जब शासकीय विद्यालयों के छात्र देश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
सीएम राइस मॉडल स्कूल चितरंगी के शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि छात्रों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है। निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। यही छात्र आगे चलकर देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सिंगरौली जिले की टीम का नेतृत्व एपीसी एमएल पनिका ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में चितरंगी ब्लाक के प्राथमिक शाला लालमाटी के शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी, सैटेलाइट पलहवा के शिक्षक राजाराम प्रजापति, शिक्षिका गिरिजा ध्रुव, अभिभावक निर्गुण जायसवाल, लालकुमार सिंह, बबुन्दर प्रसाद बैस, जय प्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment