सकुशल संपन्न हुई नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
- चितरंगी ब्लॉक के दो विद्यालय ब बनाए गए थे परीक्षा केंद्र
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 648 के सापेक्ष 439 व कन्या उच्चतर विद्यालय में 547 के सापेक्ष 395 छात्र रहे उपस्थित
चितरंगी।(उपेन्द्र द्विवेदी) जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा शनिवार को देशभर में आयोजित की गई।
इसी क्रम में सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में भी परीक्षा आयोजित की गई थी जहां चितरंगी ब्लॉक में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल था। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 648 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 439 छात्र उपस्थित रहे। वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 547 छात्र पंजीकृत से जिनमें से 395 छात्रों ने परीक्षा दी। दोनों परीक्षा केंद्र में कुल 1195 के सापेक्ष 834 छात्र उपस्थित रहे। लगभग 70 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। मौसम प्रतिकूल होने के चलते अधिकतर छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षार्थी विनोद सिंह ने बताया कि गणित के प्रश्न उलझाउ थे जबकि हिंदी के प्रश्न आसान थे। रीजनिंग के प्रश्न सामान्य से कठिन थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय से आई सेंट्रल लेवल ऑब्जर्वर प्रज्ञा सिंह ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण संपन्न हुई। उम्मीद से कम परीक्षा के परीक्षा में शामिल हुए। केंद्राध्यक्ष जेजे भारती ने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों ने पूरे मनोयोग से शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई। उन्होंने विद्यालय के सभी कर्मचारी व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
सीएम राइज मॉडल स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह बघेल ने कहा कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दोनों परीक्षा केंद्र मिलाकर 834 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। निश्चित तौर पर प्रतिकूल मौसम होने के चलते छात्रों की उपस्थिति में खासी कमी देखने को मिली। लगभग 30 फीसदी छात्र अनुपस्थित रहे। जनशिक्षक उर्मिलेश पांडेय ने सभी पर्यवेक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment