युवा दिवस पर स्कूलों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक शाला लालमाटी, सीएम राइज मॉडल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालयों में आयोजित हुआ कार्यक्रम
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) युवा दिवस उत्सव पर चितरंगी ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। चितरंगी ब्लॉक के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइज मॉडल स्कूल, प्राथमिक शाला लालमाटी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। ऐसे में हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे कि हम मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहे।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने एक स्वर में योग किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बऐसे आयोजन समय-समय पर सभी विद्यालय व कार्यालय में आयोजित होने चाहिए। कुशलता से कर पाने में सक्षम होता है।
शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के योग प्रभारी उर्मिलेश पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें सिर्फ शासन की मंशा पर ही नहीं बल्कि स्वयं आगे बढ़कर भी करना चाहिए स्वस्थ रहें। रोजाना योग करने से शरीर व मन दोनों ही स्वस्थ रहता है। यह हमारी चेतन अवस्था को मजबूत करता है जिससे हम किसी भी विषम परिस्थिति में भी सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, कोरावल नायब तहसीलदार, मौहरिया नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद बंसल, जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी सियाराम भारती, मीडिया प्रभारी रजनीश साहू, उत्कृष्ट विद्यालय के योग प्रभारी उर्मिलेश प्रसाद पांडेय, क्रीड़ा प्रभारी रामपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर किया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों को किया। इस दौरान योग शिक्षकों ने छात्रों को प्रशिक्षण कराया। साथ ही उन्हें योग से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में अवगत कराया।
Comments
Post a Comment