राज्य स्तरीय दो दिवसीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- सीहोर प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर, ओलंपियाड प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी, डायट प्राचार्य आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- सिंगरौली जिले के चार बच्चों ने राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में किया प्रतिभाग
भोपाल। (उपेन्द्र द्विवेदी) दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा के द्वितीय चरण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सीहोर जिले के चंद्रशेखर आजाद पोस्ट ग्रेजुएट अग्रणी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीहोर जिले के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर, ओलंपियाड प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी, डायट प्राचार्य, चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज के प्राचार्य, राज्य शिक्षा निदेशक आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को बच्चों द्वारा बैज लगाकर व पुष्प कुछ देकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रदेश भर के कक्षा दो, तीन, चार व पांच के सभी चयनित 208 छात्रों के द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा दो व तीन के छात्रों की मौखिक परीक्षा जबकि चार व पांच के छात्रों की लिखित परीक्षा हुई। महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले अगले चरण के लिए प्रत्येक कक्षा से 2 छात्रों को चयन किया गया।
सिंगरौली जिले से चार छात्रों का चयन हुआ। जिसमें चितरंगी ब्लॉक के कक्षा दो से सीएम राइस प्राथमिक विद्यालय लालमाटी से लवकुश, कक्षा तीन से बैढन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नवानगर से साक्षी अग्रहरि, चितरंगी ब्लॉक के कक्षा चार के सैटेलाइट पलहवा से रन्नू देवी, कक्षा पांच से नवीन माध्यमिक शाला बड़रम से प्रीतिमा का चयन हुआ।
वही उद्घाटन दिवस पर शिक्षकों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें इंग्लिश नो प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला बड़रम के लाल कुमार सिंह का टॉप 10 में चयन हुआ। सिंगरौली जिले की टीम का नेतृत्व एपीसी एमएल पनिका ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में चितरंगी ब्लाक के प्राथमिक शाला लालमाटी के शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी, सैटेलाइट पलहवा के शिक्षक राजाराम प्रजापति, शिक्षिका गिरिजा ध्रुव, अभिभावक निर्गुण जायसवाल, लालकुमार सिंह, बबुन्दर प्रसाद बैस, जय प्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को दिखाई गई मोटिवेशनल फिल्म बारहवीं फेल
कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर शाम 4 बजे से प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को प्रेरणादायी फिल्म 12वीं फेल का दृश्यांकन कराया गया। सीहोर स्थित लिसा सिनेमाघर में फिल्म 12वीं फेल सभी छात्राओं को दिखाया गया। इस दौरान छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को बस द्वारा कार्यक्रम स्थल से सिनेमाघर ले जाया गया। फिल्म समाप्त होने पर छात्रों व अभिभावकों से इस फिल्म पर परिचर्चा की गई। सभी ने इस फिल्म की बेहद सराहना की। साथ ही कार्यक्रम आयोजन समिति को फिल्म के दृश्यांकन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment