बच्चों में च्यवनप्राश का वितरण कर किया गया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
एक कम्पनी ने लॉन्च किया ‘साइंस इन एक्शन’अवेयरनैस कैंपेन
गोरखपुर। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने उपभोक्ताओं को आयुर्वेद के फायदों और सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरुक बनाने के लिए जागरुकता अभियान ‘साइंस इन एक्शन’ की शुरूआत की है।
इसके तहत मंगलवार को सम्पता देवी बालिका इंटर कालेज पतरा बाजार में आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीलम पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मणि ने किया।
कैंपेन में आयुर्वेद के संबंध में वैज्ञानिक रूप से जांचे गए तथ्यों के बारे में बताया गया। इस अभियान के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ 22 शहरों के स्कूलों में सेमिनार का आयोजन भी करने का दावा किया गया। इस प्रोडक्ट के जरिए कंपनी ने बच्चों के बौद्धिक विकास होने का दावा किया। कंपनी ने देश भर में बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक मेगा जागरूकता पहल भी शुरू की है। इस पहल के तहत कम्पनी एक प्रसिद्ध डॉक्टर के साथ मिलकर बच्चों को बदलते मौसम, सामान्य बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाली बीमारियों से लड़ने के लिए एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने की कवायद शुरू करेगा।
इस अभियान के तहत जिले के संपता देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के 250 से अधिक बच्चों के लिए आयोजित एक विशेष सत्र के साथ हरी झंडी दिखाई गई।
कैंपेन को लॉन्च करते कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर ने कहा कि आज के दौर में सभी लोग अपने स्वास्थ्य और कल्याण का महत्व समझ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें विज्ञान पर आधारित जानकारी देकर परम्परा और आधुनिकता के बीच के अंतर को दूर करना चाहता है। इस कैंपेन ‘साइंस इन एक्शन’ के साथ डाबर आयुर्वेद से जुड़े मिथकों को दूर कर लोगों को सही जानकारी देना चाहता है ताकि वे आयुर्वेद के फायदों को समझें। साथ ही इस बात को जानें कि स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने का सबसे आसान तरीका है अपने रोज़मर्रा में च्यवनप्राश का सेवन करना। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद दुबे, विद्यालय अध्यक्ष गुलाब दत्त पांडेय समेत भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment