नए शैक्षणिक सत्र के सुचारु संचालन को लेकर उत्कृष्ट विद्यालय में हुई बैठक

नए शैक्षणिक सत्र के सुचारु संचालन को लेकर उत्कृष्ट विद्यालय में हुई बैठक
-- प्राचार्य जेजे भारती ने सभी शिक्षकों में किया ऊर्जा का संचार

चितरंगी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती की अध्यक्षता में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 
बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सफल संचालन को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें विस्तृत रूप से नवीन सत्र के संचालन को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
इस दौरान सभी शिक्षकों को उनकी नवीन जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। साथ ही जिम्मेदारियां के निर्वहन के लिए उनकी जवाबदेही भी तय की गई। शिक्षकों के उत्तरदायित्व के निगरानी को लेकर कमेटी गठित की गई। इस कमेटी के माध्यम से नवीन सत्र को सुचारू रूप से संचालित किए जाने की रूपरेखा व धरातल स्तर पर उसके क्रियान्वन को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को मासिक बैठक किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य जेजे भारती ने कहा कि यह विद्यालय आप सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम व सहयोग से नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आशा करता हूं कि नए सत्र में सभी शिक्षक व कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विद्यालय को शिक्षा जगत में नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। यह विद्यालय व इसके कर्मचारी सभी एक परिवार है। सभी कर्मचारी व शिक्षक परिवार के अंग है। सभी के सहयोग से ही हम किसी भी कार्य को मूर्त रूप दे सकते हैं। इसमें आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। नए सत्र के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। 
बैठक के अंत में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन किए जाने को लेकर शपथ ली। अंत में उर्मिलेश पांडेय ने बैठक के समापन किये जाने की घोषणा की। 
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रमाशंकर वैश, रामपाल सिंह, अंशुमान सिंह,  उर्मिलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Comments