आग की चपेट से एक ही गांव में 800 बीघा गेहूं जलकर खाक

आग की चपेट से एक ही गांव में 800 बीघा गेहूं जलकर खाक
अज्ञात करण से लगी थी आग, गांव में मची चीख पुकार 

सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र स्थित गौरी पाठक गांव में आग की चपेट में लगभग 800 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही यह आग 10 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी फसलों को जलाकर नष्ट कर दिया। जब तक गांव वाले को समझ पाते तब तक उनकी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। पछुआ पवनों ने ग्रामीणों को बेबस कर दिया। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी। आग के आगे सब बेबस नजर आ रहे थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम फसल को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंच पाती तब तक फसल जल चुकी थी।
 
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1 बजे के करीब आग की लपटें गांव की तरफ बढ़ रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश की लेकिन लगातार प्रयास करने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड से संपर्क स्थापित नहीं हो सका जिसके बाद ग्रामीणों ने पथरा थानाध्यक्ष को 1 बजकर 22 मिनट पर सूचना दी।
पथरा थानाध्यक्ष भगवती पांडेय व फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीबन सवा 2 बजे पहुंची। थोड़ी देर बाद डुमरियागंज एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल व सचिव घटनास्थल पर पहुंचे। 
ग्रामीणों के अनुसार गौरी पाठक में करीब 800 बिगहा फसल आग से जलकर खाक हो गया। किसानों के 6 महीनों की मेहनत बेकार चली गयी। गांव में चीख पुकार मची हुई थी। किसानों का रो रो कर हुआ बुरा हाल हो गया। कांस्टेबल बृजेश यादव, आशुतोष, सतीश यादव, फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं तमाम पुलिसकर्मी सहित गांव के लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे किंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान राजकुमार पाठक व बलराम पाठक के घर में आग लग गई। गांव के लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से घर के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। केसीसी लेने वाले किसानों का बीमा स्थानीय बैंक द्वारा होता है। इसकी सूचना ग्रामीण बैंक में तत्काल कर सकते हैं।

लेखपाल व एसडीएम ने किया मुआयना

आग से नष्ट फसलों का मुआयना करने बुधवार को एसडीएम व लेखपाल टीम सहित गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से लेखपाल को अवगत कराया। इसके बाद लेखपाल ने भौतिक निरीक्षण किया। जांच के बाद लेखपाल ने किसानों को आश्वासन दिया आग से नष्ट फसलों का मुआवजा मिलेगा। सभी किसान अपने-अपने खेत के नंबरों का ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। हम रिपोर्ट लगा देंगे। सभी के अकाउंट में पैसे सरकार देगी।


इन किसानों की फसल आग में हुई नष्ट 

राम आशीष पाठक, राजेंद्र पाठक, राधेश्याम दूबे, राधेरमण दूबे, रामस्वराथ, दीनानाथ पाठक, राजकुमार पाठक, जितेंद्र शुक्ला, उदयभान पाठक, मेवालाल हरिजन, रामदीन, मिठाई, रामबहोरन, गोरख पाठक, हरिशंकर पाठक, लालमन यादव, राजमन, रमाकांत, नंदलाल शर्मा, गोपाल स्वरूप पाठक, आशुतोष पाठक, बेचन, ध्रुव पाठक, हामिद, वकील, प्रेम पाठक, मोती, गामे, कृष्ण गोपाल, शर्मा पाठक, भारत, वेदमणि पाठक, संकटा, बंशमणि, शिवप्रसाद, गुरु प्रसाद, दीपक पाठक, अजय पाठक, विश्वविजय पाठक, गंगाराम, घनश्याम, श्यामलाल, प्रह्लाद, वंश गोपाल पाठक, रामशरण पाठक, रामबहाल पाठक, अष्टभुजा पाठक, रामजतन दुबे, धीरज पाठक, पवन कुमार पाठक, रामकुमार, बागेश्वरी पाठक, नीबर शर्मा, श्रीकांत पांडेय, चिनकू पांडेय, छोटेलाल, बाबूलाल, बहाऊ, देवीदीन, सितई, बसंत, नेबूलाल, भरथरी, समुनरी, माखन, रंगीलाल, बलराम, सहजराम, शिवनारायण पाठक, देवनारायण, राजनारायण, पलटूलाल, रामकेसरी, हनुमान प्रसाद, रामबृक्ष, रामलाल, शिवपूजन केवट, दयाशंकर पाठक, राजेश पाठक, कृष्ण बिहारी पाठक, ओम प्रकाश पाठक, धनपति, मिठाईलाल, राममोहन, कृष्णमोहन, भरथरी, हरिलाल, खुशहाल, रामकीरत, जानकी, सुभाष, सुखराम, सुखलाल, रामदीन, मंगल प्रसाद,  सीताराम, चंदभान पाठक, चंद्रमोहन, बलराम पाठक, इंदल पाठक, चंद्रप्रकाश, रामअवध, मनोज पाठक, गजराज पाठक, रंजीत पाठक, संजय पाठक आदि लोगों का भारी नुकसान हुआ।

Comments