एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मना विदाई समारोह
-- अनन्य सिंह राणा मिस्टर फेयरवेल व निकिता मिश्रा और वैष्णवी ओझा मिस फेयरवेल चुनी गई
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में सोमवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको व एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया। 11 वीं के छात्रों ने विद्यालय की खट्टी मीठी यादों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल टाइम की यादें जीवन भर छात्रों के साथ जुड़ी रहती हैं। यहीं से आपके जीवन के लक्ष्य की शुरुआत होती है। स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों के जीवन में नया अध्याय जुड़ता है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि कक्षा 12वीं के बाद से भी सभी छात्र अलग-अलग क्षेत्र का चयन करते हैं।यहां से सभी एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। आपको दिन प्रतिदिन एक नई परिस्थिति से गुजरना होगा। बिना मानसिक दबाव लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा।
प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि विद्यालय जीवन में छात्र बहुत कुछ सीखते हैं। इसी अनुशासन से ही वह आगे अपनी नई पारी की शुरुआत करते हैं। यहां सीखी हुई सभी चीज आगे आपके जीवन में काम आएंगी।
अंत में विद्यालय के सहायक निदेशक संदीप कुमार ने सभी छात्रों को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment