सीएम राइज मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
-- विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों ने तिलक लगाकर छात्रों का किया स्वागत
चितरंगी। शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में सोमवार को धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने छात्रों को तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया।
इसके बाद शिक्षकों व छात्रों द्वारा नवीन छात्रों के लिए स्वागत गीत गाया गया। साथ ही मिठाई खिलाकर छात्रों का स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों को पुष्पगुच्छ दिया गया। प्राचार्य अशोक सिंह द्वारा छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छात्रों के उत्तरोत्तर विकास को लेकर सभी शिक्षक प्रतिबद्ध है। छात्रों के विकास से ही हमारा विकास संभव है। नवीन छात्र पहले दिन विद्यालय में अपने आप को असहज महसूस करते हैं। ऐसे में उन्हें उनके अनुरूप का वातावरण उपलब्ध कराकर विद्यालय परिवार से जोड़ना ही हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए जिससे वह शिक्षा के साथ-साथ अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ते रहें। छात्र का संपूर्ण विकास ही उन्हें अन्य से बेहतर बनाता है। अंत में सभी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्रों ने एक साथ सहभोज में भाग लिया।
वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रोन्नत छात्रों द्वारा नवीन छात्रों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सज्जन सिंह ने कहा कि प्राथमिक शाला में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र बेहद कोमल होते हैं। यह बच्चे बिल्कुल गीली मिट्टी के समान होते हैं जिन्हें मूर्त रूप देना हम शिक्षकों का काम है। इन बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर तराशना ही हमारा लक्ष्य है। यही छात्र आगे चलकर देश व समाज में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पढ़ाना सबसे कठिन कार्य है। छात्रों की भावनाओं को समझ कर खेल व गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाना ही नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है। अंत में सभी शिक्षकों व छात्रों ने एक साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment