सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी का रिजल्ट घोषित, तपस्या-अंतिमा व ज्ञानेंद्र ने किया टॉप

सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी का रिजल्ट घोषित, तपस्या-अंतिमा व ज्ञानेंद्र ने किया टॉप

-- विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह, उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र, हेड मास्टर लक्ष्मण सिंह व सज्जन सिंह ने छात्रों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
चितरंगी । (उपेन्द्र द्विवेदी) मध्य प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। मंगलवार को पांचवी व आठवीं जबकि बुधवार को 10वीं व 12वीं के बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए।
शासकीय सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी के कक्षा दसवीं वी 12वीं के छात्रों के परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। कक्षा दसवीं में तपस्या राजे गहरवार व अंतिम मिश्रा ने संयुक्त रूप से 95 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तपस्या राजे गहरवार व अंतिमा मिश्रा ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया। वहीं 12वीं में ज्ञानेंद्र जायसवाल ने 93 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। ज्ञानेंद्र जायसवाल ने 500 में से 465 अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में लगभग 97 फ़ीसदी रिजल्ट रहा। वहीं 75 फीसदी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की जबकि 12वीं में 98 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
इसके अलावा प्राथमिक शाला लालमाटी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। कक्षा पांचवी के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 75 फीसदी अंकों के साथ आयुष पनिका ने कक्षा टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर दिव्यांशी सिंह व तीसरे स्थान पर अभिमन्यु सिंह रहे।
कक्षा आठवीं के राहुल पाल ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। कशिश द्विवेदी व शिवा चतुर्वेदी 81 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि छात्रों की कड़ी लगन व मेहनत के साथ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के चलते छात्रों ने बेहतर अंक अर्जित किए हैं। इसके लिए छात्र शिक्षक व अभिभावक सहित सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
वहीं विद्यालय के टॉपरों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों व अभिभावकों को सहित अपने शुभचिंतकों को दिया है।

एक ही परिवार के तीन छात्रों को मिले समान अंक

चितरंगी स्थित सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा दसवीं पढ़ने वाले एक ही परिवार के तीन छात्रों को समान अंक मिले हैं। ऐसा संयोग काम ही देखने को मिलता है जहां परिवार के छात्रों को समान अंक प्राप्त हो।
दरअसल सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के कक्षा दसवीं के संजय कुमार बैस, अजीत कुमार बैस व रूपेश कुमार बैस ने समान अंक प्राप्त किया। तीनों को 500 में से 459 अंक प्राप्त हुए हैं। तीनों को ही 91.80 फीसदी अंक प्राप्त हुए है।
तीनों छात्रों के अभिभावक पवन कुमार बैस ने बताया कि घर पर तीनों कड़ी मेहनत से साथ में पढ़ाई करते थे। यह मात्र एक संयोग है कि तीनों ने समान अंक अर्जित किए हैं। आगे भी उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही इन्होंने यह अंक अर्जित किया है। सभी शिक्षकों की शुभकामनाएं इन बच्चों के साथ है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह, उप प्राचार्य पद्माकर मिश्र, हेड मास्टर लक्ष्मण सिंह , शिक्षक सुमित श्रीवास्तव आदि ने मिठाई खिलाकर छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

Comments