एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में किया यूपी टॉप

एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में किया यूपी टॉप

गोरखपुर।(उपेन्द्र द्विवेदी) गुरुवार को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में उत्साह के लहर दौड़ पड़ी। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया। 
विद्यालय के हिमांशु यादव ने 100 परसेंटाइल स्कोर कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। देश के इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी परीक्षा में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। हिमांशु को ऑल इंडिया 32वीं रैंकिंग मिली है जबकि ओबीसी कैटेगरी में देश में 7वां स्थान और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने 90 परसेंटाइल स्कोर कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया।
विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको,  एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार ने कहा कि यह छात्रों की कड़ी लगन व शिक्षकों की मेहनत का फल है जिससे आज यह छात्र सफल हो सके हैं। अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि लगातार कठिन परिश्रम करने से कोई भी चीज असंभव नहीं है, छात्रों को सतत प्रयास करते रहना चाहिए। हिमांशु यादव ने कहा कि विद्यालय में प्रबंधन समिति व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है। विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए रहे विभिन्न प्रोग्राम, नोट्स, मॉक टेस्ट, एक्स्ट्रा क्लासेस व डाउट क्लीयरेन्स क्लासेस से काफी मदद मिली है।

महाराजगंज जिले में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है हिमांशु के पिता

गोरखपुर शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर-1, श्यामेन्द्र नगर निवासी हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के पचारा गांव के निवासी हैं। उनके पिता संजय यादव वर्तमान में महराजगंज कोतवाली थाने में इंसपेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं। पूरा परिवार गोरखपुर में ही रहता है। हिमांशु ने जंगल धूसड़ स्थित ग्लोबल एकेडमी से पढ़ाई करते हुए इस वर्ष ही इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। हिमांशु के जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल पाने की सूचना मिलबे के बाद गोरखपुर, महराजगंज से लेकर गाजीपुर तक जश्न का माहौल है।

शुरू से ही दोनों भाई थे मेधावी, मोबाइल से रहते हैं दूर 

हाईस्कूल की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक पाने वाले हिमांशु यादव पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे हैं। पिता संजय यादव ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया ता माता सुमन यादव भी हमेशा साथ रहीं। आज परिणाम सामने है। हिमांशु दो भाइयों में छोटे हैं। हिमांशु के बड़े भाई प्रियांशु यादव भी पढ़ने में मेधावी हैं। प्रियांशु ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। प्रियांशु इस समय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं। हिमांशु ने बताया कि वे हमेशा मोबाइल से दूर रहते हैं। फोन का इस्तेमाल भी सिर्फ बात करने के लिए करते हैं। घर के लोगों और शिक्षकों से ही फोन पर प्रायः किसी बात को लेकर बात करते हैं।

Comments