डॉक्टर बन देश की सेवा करेगी सीएम राइज स्कूल की टॉपर तपस्या राजे

डॉक्टर बन देश की सेवा करेगी सीएम राइज स्कूल की टॉपर तपस्या राजे 
-- तपस्या राजे ने 95 प्रतिशत अंको से कक्षा 10वीं में किया विद्यालय टॉप,

चितरंगी । (उपेन्द्र द्विवेदी) लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार बुधवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। 
रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
चितरंगी स्थित सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा तपस्या राजे ने विद्यालय टॉप कर माता-पिता सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विद्यालय टॉप करने की जानकारी मिलते ही तपस्या के माता-पिता व तपस्या को शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। तपस्या के पिता बब्बू सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह परीक्षाफल वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है। यह मुकाम एक दिन की पढ़ाई से हासिल नहीं हुआ। इसमें तपस्या की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से संभव हुआ है। बेटी को जिन संसाधनों की आवश्यकता होती थी उसे उपलब्ध कराया जा रहा था। घर के कामों से उसे दूर रखा जाता था। दोनों ही बच्चे पढ़ाई में बेहद होशियार हैं। उचित प्लेटफार्म मिलने से उनकी प्रतिभा में और विकास हुआ है। 
स्कूल टॉपर तपस्या राजे ने कहा कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है। डॉक्टर बनकर वह देश की सेवा करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सिंगरौली जैसे पिछड़े इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद कम है। मेडिकल फील्ड में पढ़ाई करते हुए वह अपने क्षेत्र का विकास करना चाहती है जिससे कि गरीबों , पिछड़ों व आदिवासियों की मदद की जा सके। 

मोबाइल से दूर रहकर किताबों से की पढ़ाई

तपस्या राजे मोबाइल से काफी दूर रहती है। वह दिन में 1 से 2 घंटे मोबाइल का प्रयोग करती है। इस दौरान वह मोबाइल द्वारा शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारियां हासिल करती है। पढ़ाई के दौरान जो भी डाउट्स रहते हैं उसको क्लियर करने के लिए वह मोबाइल का कभी कभार सहारा ले लेती है। फिलहाल तपस्या नीट की तैयारी के लिए अभी से जुट गई है। उनके माता-पिता का भी हर जगह सहयोग मिलता रहता है। बड़े भाई का रुझान मेडिकल फील्ड में है। तपस्या को बड़े भाई के मार्गदर्शन से पढ़ाई करने में और आसानी होती है।

Comments