एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
-- शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नगद राशि देकर किया गया पुरस्कृत
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में सोमवार को वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चौरीचौरा डीएसपी नितिन तनेजा व विशिष्ट अतिथि श्रीराम किंकर मिश्रा एडीआईओएस, कॅरियर कॉउन्सलर पूर्णेन्दु शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष निदेशक व प्राचार्य ने कुछ कुछ देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया।
रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
आपको बता दें कि एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र प्रतिभाग करते हैं जहां छात्र शिक्षकों व प्रबंधन टीम के सहयोग से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ते हैं। प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों के वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस क्रम में नर्सरी से 12वीं तक के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा लिटिल जेनी, ओलंपियाड, बेस प्रोग्राम व रेस प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा आईईओ प्रतियोगी परीक्षा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांचवी रैंक लाने वाले कक्षा सातवीं के अल्बिन जैकब को 10 हजार रुपए, एनएसओ प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा चौथी के शौर्य प्रताप सिंह को 2000 रुपये, गर्ल्स चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत कक्षा 8वीं की आंचल निषाद को 5000 रुपये जबकि डिफेंस सर्विसेज एकेडमियन स्कॉलरशिप के तहत 7वीं के आदित्य श्रीवास्तव को 5000 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा आदित्य कुमार पांडेय, श्रेया पांडेय, शाश्वत प्रताप सिंह, सात्विक, ऋषभ, कुशल, देवांश, जागृति, जाह्नवी, प्रशांत, मानस, अक्षत, श्रावणी पाठक, देवांश, अरना, अंश, अथर्व, आदित्य, अभिमन्यु, श्रेयांश, अनुराग, अनंत, प्रिंस, श्रेया, आयुष, आदित्य कुमार पांडेय, अभिमन्यु सिंह, रवि कुमार, सृजन तिवारी आदि को 500-500 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाक, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, संचालनकर्त्री सुनीता मिश्रा ने सभी छात्रों को मेडल पहनकर हुआ नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि देश और समाज को आगे बढ़ाने में विद्यालय के होनहार छात्रों का प्रमुख योगदान है। यही छात्र आगे चलकर विभिन्न पदों पर आसीन होंगे और देश के निर्माण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
करियर काउंसलर पूर्णेन्दु शुक्ला ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी ज्योति है जिसके माध्यम से सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इं. संजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यालय में चलाए जा रहे प्रोग्राम निश्चित तौर पर छात्रों के हित में है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यालय में अलग से कक्षाएं संचालन करना लगातार बेहतर साबित हो रहा है। इसी की देन है कि आज हमारे विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इन सभी छात्रों को आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
अंत में विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने सभी को धन्यवाद व्यापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सुनीता मिश्रा ने किया।
Comments
Post a Comment