सीएम राइज स्कूल चितरंगी में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

सीएम राइज स्कूल चितरंगी में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
-- नृत्य, कला, संगीत, व्यक्तित्व विकास, तार्किक क्षमता के वृद्धि को लेकर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

-- विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक व प्रशिक्षणकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ समर कैंप

चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) प्रदेश के लोग शिक्षण संचालनालय के निर्देश में शासकीय सीएम राइज मॉडल विद्यालय चितरंगी में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को हुआ।
समर कैंप का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह बघेल, उप प्राचार्य पद्माकर मिश्र, प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह सरौतिया, सज्जन सिंह बघेल व प्रशिक्षणकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ। 15 दिवसीय समर कैंप में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान छात्रों के व्यक्तित्व विकास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसमें बच्चों की रुचि के अनुसार संगीत सिखाया गया। छात्रों की रुचि के अनुसार नृत्य व कला के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा तार्किक क्षमता के वृद्धि को लेकर गतिविधि आधारित खेल कराया गया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा दिया गया।
समर कैंप का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्रों को प्राणायाम व योग कराया गया  इसके माध्यम से छात्रों को शरीर व मन को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए गए। इस दौरान छात्रों ने योग के विभिन्न आसन सीखें। साथ ही ध्यान केंद्रित किए जाने को लेकर विशेष योगासन कराया गया। इसके अलावा छात्रों की शारीरिक दक्षता को लेकर विभिन्न खेल आयोजित किए गए। इस दौरान छात्रों को पेंटिंग, दीया मेकिंग, मेहंदी रचाओ, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समर कैंप को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य क्रियाकलापों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे छात्रों का व्यक्तित्व विकास होगा। यही छात्र अन्य छात्रों से बेहतर साबित होते हैं। प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि छात्रों में गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने से उनका व्यक्तित्व विकास होता है। शिक्षा विभाग अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में इस हुनर को विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विभाग के निर्देशो का विद्यालय में लगातार पालन किया जाता है। 
इस दौरान प्रशिक्षक के रुप में निर्मला सिंह, पवन कुमार बैस, दिनेश कुमार पनिका आदि मौजूद रहे।

Comments