एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों का नीट परीक्षा में दबदबा
-- सूरज कुमार चौधरी ने 656 अंक प्राप्त कर किया विद्यालय टॉप
-- बिना कोचिंग के स्कूल के पढ़ाई के साथ नीट परीक्षा में पाई सफलता
गोरखपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नीट रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शहर के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार ने मिठाई खिलाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के सूरज कुमार चौधरी ने 656 अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। उनके विद्यालय टॉप करने पर विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार, प्रबंधन समिति सहित सभी शिक्षकों और माता-पिता ने बधाई दी है। संस्था के 10 से अधिक छात्र नीट परीक्षा में स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की।
विद्यालय के सूरज कुमार चौधरी ने 656 अंक, शानवी अग्रवाल ने 625, अनन्य सिंह राणा ने 624, प्रियांशु शर्मा ने 607, ममता यादव ने 653, शिवांगी ओझा ने 617, अर्पिता सिंह ने 618 अंक प्राप्त कर विद्यालय व शहर का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के टॉपर सूरज कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए नोट्स, मासिक टेस्ट व बुकलेट से नीट क्वालीफाई करने में काफी आसानी हुई है। हर मोड़ पर शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला है। कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ नीट की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण है। शिक्षकों के मार्गदर्शन की वजह से दोनों पर फोकस करने में सफल रहा।
निदेशक राजेश कुमार व संजीव सर के लगातार मार्गदर्शन में शिक्षकों ने सही समय पर सही कंटेंट उपलब्ध करा कर सभी डाउट क्लियर कर दिए थे जिसकी वजह से इतने अच्छे अंक प्राप्त करने में सफलता मिली है। शान्वी अग्रवाल ने बताया कि समय के अनुरूप पढ़ाई हुई है जिसके चलते यह सफलता हासिल हुई। इसमें शिक्षकों व माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा है। बिना किसी कोचिंग के कोर्स के साथ नीट की तैयारी करना काफी मुश्किल भरा रहा। शिक्षकों के सहयोग से ही यह संभव हो सका।
वहीं छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की कड़ी मेहनत का यह फल है। शिक्षकों और छात्रों की मेहनत ने ही बेहतर रिजल्ट दिलाया है। आने वाले छात्रों को इस रिजल्ट से सीख लेते हुए अपने लक्ष्य के लिए इसी समय से केंद्रित होना चाहिए।
Comments
Post a Comment