मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों ने जेईई एडवान्स में लहराया परचम

मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों ने जेईई एडवान्स में लहराया परचम
- हिमांशु यादव ने  738 ऑल इंडिया रैंक हासिल की। 

गोरखपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)  का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 
जेईई एडवान्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोमेंटम छात्र संघ के 65 से ज़्यादा छात्र जेईई एडवांस में सफल रहे।
जेईई एडवांस परीक्षा में हिमांशु यादव ने आल इंडिया लेवल पर 738 रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। इसके अलावा अभव अरोरा ने 4034, बादल सिंह ने 1463, आयुषी साहनी 2852वीं, आशीष कुमार यादव 4968, आदित्य चंद्र 5134, प्रखर राज 6153, आर्यन सिंह 7746, मोहम्मद अफजल 13911, साक्षी सिमरन द्विवेदी 17671, प्रीतम कुमार पांडेय 21325 रैंक हासिल की। 
738 रैंक हासिल करने वाले हिमांशु यादव ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में शिक्षक व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से रैंक हासिल करने में काफी आसानी हुई है।
साक्षी सिमरन द्विवेदी, अभय अरोड़ा, बादल सिंह, आयुषी साहनी ने बताया कि बुकलेट, नोट्स व मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली है।
आदित्य चंद्र, प्रखर राज, आशीष यादव ने बताया कि कक्षा में लगातार शिक्षकों द्वारा डाउट्स को क्लियर कराया जा रहा था जिससे काफी हेल्प मिली है। 
मोहम्मद अफजल व प्रीतम पांडेय ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली। शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर सभी तरह की मदद की है।
छात्रों की सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई. संजीव कुमार ने सभी छात्रों को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 
सफल छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे रैंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है।

Comments