मोमेंटम छात्र संघ व एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के नीट में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
-- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. स्मिता जायसवाल ने सफल छात्रों को किया पुरस्कृत
-- किसी भी संस्था का उत्थान उनके कर्मचारियों से होता है : ई. संजीव कुमार
गोरखपुर। छात्रसंघ स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर व पादरी बाजार क्षेत्र के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के नीट में सफल छात्रों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष स्मिता जायसवाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख अतिथि व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. संतोष शंकर रे बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्था के प्रबंध निदेशक ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, संदीप कुमार, करुणा भदानी आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था के प्रबंध निदेशक ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, निदेशक संदीप कुमार द्वारा मोमन्टम के विगत 20 वर्षों के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संस्था शिक्षकों कर्मचारियों व अन्य स्टाफ की कड़ी मेहनत और लगन के चलते आज इस ऊंचाई पर पहुंचा है। इसमें संस्था के सभी सदस्यों का पूरा योगदान रहा है।
इस दौरान नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर स्मिता जायसवाल व विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ संतोष शंकर ने नीट में सफल छात्रों को स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं मोमेंटम छात्र संघ के पुरातन छात्र व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र आकाश पांडेय ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को तैयारी की टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने तैयारी करते हुए बेहतरीन रैंक हासिल किया था जिसके चलते वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत है। 706 अंक हासिल करने वाली अंशिका सिंह, मोहम्मद अर्सलान, उज्ज्वल दूबे, शिवानी गुप्ता, अक्षिता अग्रवाल, सूरज चौधरी, शानवी अग्रवाल, अनन्य सिंह, प्रांशु शर्मा, ममता यादव आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हर छात्र की सफलता के पीछे उनके गुरु का हाथ होता है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।छात्रों के कठिन परिश्रम व गुरु के कुशल मार्गदर्शन से ही सफलता अर्जित होती है।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि लगातार मेहनत से ही सफलता अर्जित होती है। सफलता उन्हीं को मिलती है जो स्मार्ट तरीके से स्मार्ट वर्क करते हैं। सिलेबस का सगी ज्ञान, प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन की तैयारी, सभी विषयों का उचित विभाजन करते हुए तैयारी करना ही स्मार्ट वर्क होता है। अंत में संस्था के निदेशक द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment