मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों ने नीट परीक्षा में किया जिला टॉप
- अंशिका ने 720 में से 706 अंक पाकर किया जिला टॉप
- लगातार कई वर्षों से मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों का नीट व जेईई में है दबदबा
गोरखपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नीट रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मोमेंटम छात्र संघ कोचिंग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। अंशिका सिंह ने 720 में 706 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। उनके जिला टॉप करने पर संस्था के निदेशक ई. संजीव कुमार, प्रबंधन समिति सहित सभी शिक्षकों और माता-पिता ने बधाई दी है।
इसके अलावा मो.अर्शलान ने 685 अंक प्राप्त किया है। संस्था के 20 से अधिक छात्र नीट परीक्षा में स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की।
वहीं उज्ज्वल कुमार दुबे ने 678 अंक, शिवानी गुप्ता ने 678, शिवानी गुप्ता द्वितीय ने 677, अक्षिता अग्रवाल ने 672, अमित मिश्रा ने 660, अमीरुद्दीन ने 650, वंशिका श्रीवास्तव ने 650, मोहम्मद कैफ ने 641, नवनीत ने 638, प्रांशु बरनवाल ने 629, श्रेया सिंह ने 621, मुस्कान मिश्रा 622, वंदना चौरसिया ने 620, अफ़्फान अहद ने 608, शशांक कुमार गुप्ता ने 605 अंक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है।
शहर की टॉपर अंशिका सिंह ने बताया कि कोचिंग के शिक्षकों द्वारा दिए गए नोट्स, मासिक टेस्ट व बुकलेट से नीट क्वालीफाई करने में काफी आसानी हुई है। हर मोड़ पर शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला है। संजीव सर के लगातार मार्गदर्शन में शिक्षकों ने सही समय पर सही कंटेंट उपलब्ध करा कर सभी डाउट क्लियर कर दिए थे जिसकी वजह से इतने अच्छे अंक प्राप्त करने में सफलता मिली है। अंशिका की सफलता पर उनके माता-पिता शुभचिंतकों आदि द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है। मो. अर्शलान व उज्ज्वल दुबे ने कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व सही कंटेंट द्वारा समय के अनुरूप पढ़ाई हुई है जिसके चलते यह सफलता हासिल हुई। इसमें शिक्षकों व माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा है।
वहीं छात्रों की इस सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ईं. संजीव कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की कड़ी मेहनत का यह फल है। शिक्षकों और छात्रों की मेहनत ने ही बेहतर रिजल्ट दिलाया है। आने वाले छात्रों को इस रिजल्ट से सीख लेते हुए अपने लक्ष्य के लिए इसी समय से केंद्रित होना चाहिए।
Comments
Post a Comment