सीएम राइज स्कूल चितरंगी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

सीएम राइज स्कूल चितरंगी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में रविवार को धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गायत्री परिवार से जुड़े धर्मेश त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पद्माकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान विद्यालय में मौजूद छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गुरु-शिष्य परंपरा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता। गुरु और शिष्य का प्रेम अटूट है। ईश्वर भी अपने गुरु की वंदना करते हैं। कबीर ने भी इसे चरितार्थ किया है। उनका मानना था कि गुरु और ईश्वर दोनों में गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ होता है। 
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य पद्माकर मिश्र ने कहा कि अनुशासन ही देश के विकास की मुख्य कुंजी है। अनुशासन व्यक्ति को संयमित बनाता है। संयमित व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेता है। इस विचार को सभी छात्रों ने आत्मसात किया।
विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने भविष्य में किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पद्माकर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम समापन पर मुख्यमंत्री की की नवीन योजना से प्रेरणा लेते हुए एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया।

Comments