सीएम राइज मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

सीएम राइज मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
-- विद्यालय के उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र व अन्य शिक्षकों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारकर की पूजा अर्चना 

चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सोमवार को शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में धूमधाम से  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल स्थित मंदिर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के उप्राचार्य पद्माकर मिश्र ने मंत्रोचार के साथ भगवान श्री गणेश सहित अन्य सभी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले।
सोमवार को विद्यालय प्रांगण में धूमधाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व छात्रों ने श्रीकृष्ण का गुणगान किया।
विद्यालय को रंगीन झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की, और उनके जन्म के बाद उपवास खोले। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments