फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहा शिक्षक निलंबित

फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहा शिक्षक निलंबित 
सेवरही के प्रा० वि० आराजी तलवंत राय में था तैनात, नोटिस के बाद भी नही हुआ उपस्थित 

मूल प्रमाण पत्रों के साथ आने के निर्देश के बाद भी चल रहा था गैरहाजिर 

शिक्षक के मेडिकल अवकाश पर जाने बाद विभाग को हुआ संदेह 

संतकबीरनगर। (अभय नाथ दूबे) फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने तथा जांच शुरू होने पर लंबे समय से गायब होने वाले शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षकों को कई बार नोटिस भेज कर अभिलेखों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य सहित अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है इसके बावजूद शिक्षक उपस्थित नहीं हुआ है। विभाग शीघ्र शिक्षक के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने वाला है।
सेवरही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय आराजी तलवंत राय में शिक्षक पद पर कार्यरत हेमंत कुमार पांडे पुत्र शीतला प्रसाद पांडे निवासी ग्राम व पोस्ट विश्वनाथपुर जनपद संत कबीर नगर को फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में विभाग ने निलंबित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर द्वारा सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा गोरखपुर को लिखित पत्र में यह बताया गया है कि हेमंत कुमार पांडे को बार-बार अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और लंबे समय से चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं। इससे उनके संदिग्ध होने तथा अभिलेखों के फर्जी होने का संदेह है।
उन्होने बताया है कि शिक्षक हेमंत कुमार पांडेय के समस्त दस्तावेजों को संबंधित बोर्ड और विभाग में प्रमाणिकता की जांच करने के लिए भेजा गया है। साथ ही उन्हें मुख्य विकास अधिकारी के पत्र के अनुपालन के क्रम में निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षक को समस्त मूल शैक्षिक अभिलेखों व अन्य कागजात निवास प्रमाण पत्र तथा नियुक्ति पत्र व कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र सहित समस्त शैक्षिक अभिलेखों व अन्य प्रपत्र दो दो प्रति स्व प्रमाणित छाया प्रति के साथ कई बार कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए तथा 25 अप्रैल 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं।

 बरेली के विधायक की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा

भोजपुरा बरेली की विधायक सहजिल इस्लाम ने पत्र के माध्यम से शासन में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। विधायक ने शिक्षक की फर्जी अभिलेखों के आधार पर हुई नियुक्ति व अभिलेखों की जांच करने की मांग उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन से की थी। उप सचिव के निर्देश पर फरवरी माह में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को निम्न बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच करने का निर्देश दिया गया था। जांच शुरू होने पर शिक्षक के गायब होने तथा बार-बार नोटिस का जवाब न देने पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।
फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत पर जाँच में मामला उजागर होने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है। शीघ्र शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति की जाएगी।

Comments